Current affairs, download Current Affair in pdf
Scroll down to download the current affairs in pdf
Current Affairs
Q. एसबीआई ने चालु वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी में कितनी वृद्धि का अनुमान लगाया है? (What is the estimated increase in India's GDP in the current financial year by SBI?) Ans:- 1.1% |
Q. हाल ही में ‘भारतीय रेल परिवहन दिवस' कब मनाया गया है ? (When has 'Indian Railway Transport Day' been celebrated recently?) Ans:- 16 अप्रैल (16 April) |
Q. हाल ही में, किस देश ने दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) की ऑनलाइन शिखर बैठक की मेजबानी की? (Recently, which country hosted the online summit of the Association of Southeast Asian Nations (ASEAN)?) Ans:- वियतनाम (Vietnam) |
Q. हाल ही में किस नेशनल पार्क में जानवरों को क्वारंटीन करने के लिए अलगाव वार्ड बनाए गए हैं ? (Recently in which national park have isolation wards been made to quarantine animals?) Ans:- जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) |
Q. हाल ही में BSNL ने किस बैंक के साथ मिलकर पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म लांच किया है ? (Recently with which bank BSNL has launched a payment platform?) Ans:- SBI |
Q. हाल ही में, पर्यटन मंत्रालय ने किस नाम से वेबिनार श्रृंखला शुरू की है। (Recently, the Ministry of Tourism has launched a webinar series under the name.) Ans:- DekhoApnaDesh |
Q. हाल ही में किस देश के पूर्व क्रिकेटर जफ़र सरफराज का कोरोना वायरस के कारण निधन हुआ है ? (Recently the former cricketer of which country Zafar Sarfaraz has died due to Corona virus?) Ans:- पाकिस्तान (Pakistan) |
Q. हाल ही में भारत ने किससे 15 मिलियन व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) किट और 1.5 मिलियन रैपिड टेस्टिंग किट खरिदा है? Ans:- चीन (China) |
Q. हाल ही में G-20 देशों की FMCBG दूसरी बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है ? (Who has recently represented India in the FMCBG second meeting of G-20 countries?) Ans:- निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) |
Q. हाल ही में सरकार ने कोरोनावायरस के लिए एक विज्ञान-आधारित किस वेबसाइट को लॉन्च किया है? (Recently which science-based website has been launched by the government for Coronavirus?) Ans:- CovidGyan |
Q. विश्व अर्थव्यवस्था रिपोर्ट के अपने नवीनतम संस्करण में, आईएमएफ ने 2020 में भारत की जीडीपी वृद्धि कितनी रहने का अनुमान लगाया है? (In its latest edition of the World Economy Report, the IMF estimated India's GDP growth in 2020 to be how much?) Ans:- 1.9% |
Q. कौन सा राज्य COVID 19 नमूनों का पूल परीक्षण शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है? (Which state became the first state to begin pool testing of COVID 19 samples?) Ans:- उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) |
Download PDF:- Click Here